भोपाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नवंबर-दिसंबर 2022 में 16 दिन मध्य प्रदेश में रहेंगे। भारत जोड़ो यात्रा के अंतर्गत उज्जैन में महाकाल दर्शन के बाद बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। यात्रा सात जिलों के 25 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। इंदौर जिले के सर्वाधिक विधानसभा क्षेत्र इस यात्रा के दायरे में आएंगे।
हैदराबाद। पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में तेलंगाना में भाजपा विधायक टी. राजा सिंह भारतीय जनता पार्टी ने निलंबित कर दिया है। साथ ही भाजपा ने विधायक राजा सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 10 दिन में जवाब देने के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में हाॅटस्पाॅट वाले क्षेत्रों के प्रत्येक घर को सैनिटाइज किया जाए। मुख्यमंत्री ने वाराणसी, हापुड़, रामपुर, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ में भी वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं स्वास्थ्य अधिकारी भेजने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्रीन जोन और औरेंज जोन में अनुमन्य गतिविधियों की कार्ययोजना बनाकर कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मंगलवार को लाॅकडाउन की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि सख्ती से लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते बुधवार को सत्ता में तीन वर्ष पूरे होने पर भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा था कि पिछले तीन वर्षों में भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को हर क्षेत्र में नंबर वन बनाया है. सीएम योगी ने कहा था कि जिस उत्तर प्रदेश का विकास की रैंकिंग में कोई स्थान नहीं होता था, पिछले तीन वर्षों के दौरान विकास के सभी मानकों पर यूपी राज्यों की रैंकिंग में टॉप टेन में आ गया है.
Coronavirus : ईरान, चीन, अमेरिका, इटली समेत दुनिया के 145 से अधिक देशों में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार पूरी तरह सतर्क है
निर्भया केस (Nirbhaya Case) के दोषियों की फांसी का रास्ता साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने दोषी मुकेश की याचिका को खारिज कर दिया है. पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के चारों गुनहगारों के लिए 20 मार्च सुबह 5.30 बजे फांसी देने के लिए डेथ वारंट जारी किया हुआ है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर गांव-गांव तक सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करने का जिम्मा अपने सांसदो और विधायकों को सौंपा है। इस दौरान MP-MLA पांच-पांच गांवों में जाकर सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को नोएडा 19 परियोजनाओं का उद्गाटन/शिलान्यास करने पहुंचे। यहां उन्होंने नोएडा/ग्रेटर नोएडा को 2821 करोड़ रुपए की सौगात दी। कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-38 के बॉटेनिकल गार्डन में किया गया। इस दौरान स्थानीय सांसद महेश शर्मा और अब औद्योगिक मंत्री सतीश महाना भी मौजूद थे। परियोजनाओं के शिलान्यास करने के बाद सीएम योगी ने लोगों को संबोधित भी किया।
हरियाणा में जनता को राहत देने को लेकर बड़ा प्लान बनाया गया है. यहां राशन डिपो के माध्यम से लोगों को सस्ता अनाज वितरित करने संबंधी योजनाओं को इसी वित्त वर्ष में 1509 करोड़ से अधिक की अतिरिक्त राशि मिलेगी. इसके साथ ही सिंचाई विभाग की वे परियोजनाएं जो भूमि अधिग्रहण मुआवजे की वजह से लटकी हुई थी, उनकी भी वित्तीय अड़चनें अतिरिक्त बजट से दूर हो जाएंगी. इनमें 12 और विभाग है, जिनके राजस्व और पूंजीगत परिव्यय में कुल 1629.52 करोड़ का इजाफा किया गया है.
संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है. जंहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक ने कहा कि ग्राम विकास के क्षेत्र में काम करने के दौरान स्वयंसेवकों को सभी लोगों की चिंता करनी होगी. वहीं किसी भी राजनीतिक दल या स्थान से परहेज नहीं करना होगा. कोई भी राजनीतिक विचारधारा थोपकर समाज में काम नहीं कर पाएंगे.